
मयंक चावला
आगरा, 31 मई 2025:
यूपी के आगरा जिले में 35 वर्ष पूर्व हुए चर्चित पनवारी कांड के बाद हुई हिंसा में कोर्ट ने दो दिन पूर्व अकोला के 32 लोगों को सजा सुनाई थी। इस कांड में पहले ही बरी हो चुके भाजपा विधायक बावू लाल चौधरी ने जेल जाने वाले लोगों की पैरवी करने का एलान किया है। उन्होंने कहा है पैरवी में होने वाला खर्च वो खुद वहन करेंगे।
अकोला के 32 लोगों को मिली है पांच-पांच साल की सजा, लोगों से जेल में मिलने पहुंचे विधायक
बता दें कि 1990 में हुए पनवारी कांड के बाद अकोला में हुई हिंसा से जुड़े मामले में हाल ही में कोर्ट ने 32 लोगों को 5 साल की सजा सुना कर जेल भेजा था। कोर्ट के इस निर्णय के बाद भाजपा के विधायक चौधरी बाबूलाल ने एक पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार न्यायालय का फैसला जब आया उस वक्त वो धार्मिक यात्रा पर गए हुए थे और उन्हें वहीं पर ही इस फैसले की जानकारी मिली। उन्होंने न्यायालय के फैसले से प्रभावित होने वाले लोगों की मदद के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया है। जेल जाकर उन सभी सजायाफ्ता लोगों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है।
विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे डॉ रामेश्वर चौधरी ने बताया कि उनके द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ताओं से लगातार बातचीत चल रही है। वह लोग उच्चतम न्यायालय में अपील कर प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। और समस्त खर्चा विधायक चौधरी बाबूलाल द्वारा ही वहन किया जाएगा।







