National

आज से संसद सत्र, विपक्ष घेरेगा सरकार

नई दिल्ली, 21 जुलाई 2025
आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है, जो 21 अगस्त तक चलेगा। पहले ही दिन से सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है, क्योंकि विपक्ष कई अहम मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर रुख अपनाने की तैयारी में है। रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने आश्वासन दिया कि वह सभी उठाए गए विषयों पर चर्चा और जवाब देने के लिए तैयार है।

विपक्ष जिन मुद्दों को उठाने वाला है उनमें बिहार में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर किए गए दावे शामिल हैं।

सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:15 बजे कस्टमरी बयान देंगे। लोकसभा में इनकम टैक्स बिल पर बनी सेलेक्ट कमेटी अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और इस बिल को इस सत्र में पास कराने की योजना है। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में पूरे सप्ताह के एजेंडे पर चर्चा होगी। इसके अलावा, जस्टिस वर्मा पर महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करने पर भी विचार हो सकता है। सत्र की शुरुआत में पिछले तीन महीनों में दिवंगत हुए सात सांसदों और पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक के बाद कहा कि संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार और विपक्ष के बीच समन्वय जरूरी है और सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए बयान पर सरकार संसद में जवाब देगी।

वहीं, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मांग की कि प्रधानमंत्री खुद संसद में इन सभी अहम मुद्दों पर बयान दें। आप नेता संजय सिंह ने SIR और ट्रंप के दावों को लेकर चुनावी पारदर्शिता पर सवाल उठाए।

इस मानसून सत्र में विपक्ष की रणनीति तीखी बहस और सरकार को घेरने की है, लेकिन सरकार ने भी हर सवाल का जवाब देने की बात कहकर मुकाबले को तैयार रहने के संकेत दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button