Uttar Pradesh

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… चारबाग स्टेशन से चलते वाली 62 ट्रेनें प्रभावित, कई के रूट और स्टेशन बदले

लखनऊ, 30 जुलाई 2025

यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेन यात्रा करने वालों को अगले कई हफ्तों तक असुविधा का सामना करना पड़ेगा। स्टेशन पर कॉन्कोर्स की नींव डालने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते कुल 62 ट्रेनों का संचालन 56 दिनों तक प्रभावित रहेगा।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2, 3 और 4 से चलने वाली कई ट्रेनों को अन्य प्लेटफॉर्म से संचालित किया जाएगा।

ट्रेनों के संचालन में प्रमुख बदलाव

-7 ट्रेनों का संचालन अब अन्य स्टेशनों से होगा। कुछ ट्रेनें अब चारबाग की बजाय ट्रांसपोर्ट नगर और ऐशबाग स्टेशनों से होकर चलाई जाएंगी।

-42 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव किया गया है। ये ट्रेनें चारबाग स्टेशन पर अब बदले हुए प्लेटफॉर्म पर आएंगी और रवाना होंगी।

-कुछ ट्रेनें उतरेटिया तक सीमित की गई हैं। 22683 यशवंतपुर-लखनऊ जंक्शन और 22684 लखनऊ जंक्शन-यशवंतपुर एक्सप्रेस 4 अगस्त से 25 सितंबर तक केवल उतरेटिया तक ही आएंगी और वहीं से रवाना होंगी।

प्रभावित होने वाली प्रमुख ट्रेनें

-14208 दिल्ली-प्रयागराज (मां बेल्हा देवी) एक्सप्रेस
31 जुलाई से 24 सितंबर तक बदले रूट से चलेगी।

-15120 देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस और 15128 नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस 1 अगस्त से 25 सितंबर तक आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर-उतरेटिया के रास्ते चलेंगी।

-22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल, 12555 गोरखपुर-भटिंडा, और 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेनें मानकनगर-ऐशबाग-मल्हौर के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button