देहरादून, 11 सितंबर 2025:
सोशल मीडिया पर ‘फेमस’ होने का शौक तीन युवकों को महंगा पड़ गया। पिस्तौल की नोक से केक काटते हुए वीडियो वायरल होने के बाद देहरादून पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। युवकों के पास से वीडियो में दिख रही नकली पिस्तौल, जो असल में एक लाइटर थी, भी बरामद कर ली गई है।
यह मामला 8 सितंबर का है, जब अभिषेक नामक युवक का जन्मदिन था। सोशल मीडिया पर अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए इन युवकों ने पिस्तौल जैसी दिखने वाली लाइटर से केक काटा और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही एसएसपी देहरादून ने इसका संज्ञान लिया और पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
डोईवाला पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि यह वीडियो हर्रावाला क्षेत्र का है। इसके बाद अभिषेक (उम्र 18), अमित कुमार (उम्र 18) और कार्तिक जोशी (उम्र 28) को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि इस तरह के कृत्यों से बचें, क्योंकि यह कानूनी कार्रवाई को आमंत्रित कर सकता है।