एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 28 नवंबर 2025:
राजधानी लखनऊ के नगराम स्थित सलेमपुर अचाका स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को अधूरा एसआईआर फार्म भरकर जमा करने को लेकर ग्रामीणों और बीएलओ के बीच जमकर बवाल हुआ था। बीएलओ ने एसडीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी। वहीं शुक्रवार को एसडीएम के निर्देश पर पुलिस की निगरानी में SIR फॉर्म भरे गए। फिलहाल पुलिस ने मारपीट और हंगामा करने वाले चार ग्रामीणों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया गया।
बता दें कि गुरुवार को मोहनलालगंज अंतर्गत बूथ संख्या 371 नगराम के सलेमपुर अचाका गांव के प्राथमिक स्कूल में बीएलओ अंजना यादव द्वारा एसआईआर फॉर्म भरने के दौरान दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में घुसकर फॉर्म को अधूरा भरकर जमा करने का आरोप लगाया था। इस बात पर बीएलओ से कहासुनी के बाद जमकर हंगामा हुआ। बीचबचाव करने आए स्कूल में मौजूद इंचार्ज भास्कर चंद्र मिश्र से भी मारपीट कर स्कूल के गेट में ताला जड़ दिया था।
मामले को लेकर बीएलओ अंजना यादव ने गुरुवार को पूरे मामले की शिकायत एसडीएम से की इस पर एसडीएम ने एसओ नगराम को कार्यवाही के निर्देश देते हुए बीएलओ के साथ पुलिस ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद शुक्रवार को नगराम पुलिस हरकत में आई और मारपीट हंगामा करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया। शुक्रवार को सलेमपुर आचाका में बीएलओ के साथ पुलिस बल मुस्तैद किया गया और पुलिस की निगरानी में फॉर्म भरे गए। एसओ नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि रामदीन , देशराज, हेमराज व रामसहाय का शांति भंग में चालान किया गया। बीएलओ के साथ पुलिस बल मौजूद रहा। अन्य लोगों की तलाश की जा रही।






