
अनमोल शर्मा
मेरठ, 1 अगस्त 2025 :
यूपी के मेरठ जिले में सरधना-बिनौली मार्ग स्थित हिंडन पुल पर अमरोहा से बागपत की ओर जा रही एक पिकअप वैन पुल पर लगे हाइट गेज से टकरा गई। हादसे में वाहन के ऊपर बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
दरअसल सरुरपुर खुर्द थाना क्षेत्र में सरधना बिनौली मार्ग पर हिंडन नदी पर पुल का निर्माण चल रहा है। भारी वाहनों प्रवेश रोकने के लिए हाइट गेज लगाया गया है। बताया गया कि अमरोहा से बागपत की ओर जा रही पिकअप में 10 से अधिक लोग लोग सवार थे। वाहन जैसे ही हिंडन नदी के पुल पर पहुंचा, हाइट गेज से जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कई लोग सड़क पर जा गिरे।
हादसे में तीन घायलों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान अमरोहा जिले के काला कुआं निवासी राजपाल , रिंकू व ब्रह्मपाल के रूप में हुई है। वहीं, रविंद्र, देवराज, अजय, टिंकू, प्रवेश व अनन्या गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सरूरपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया है।