हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 2 जून 2025:
यूपी के गोरखपुर स्थित गीडा (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) में एमपी स्टील नामक फैक्ट्री में
फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है। यहां देश की मशहूर कंपनी जिंदल के डुप्लीकेट पाइप बनाये जा रहे थे। जिंदल के अफसरों की टीम ने पुलिस के साथ यहां छापा मारकर नौ टन तैयार पाइप व निर्माण में प्रयोग होने वाली डाई बरामद की है। सहजनवा थाने में इस फ्रॉड का केस दर्ज किया गया है।
कंपनी के अफसरों ने पुलिस टीम के साथ फैक्ट्री में मारा छापा
एमपी स्टील नाम की फैक्ट्री गीडा के सेक्टर 15 में संचालित है। जिंदल स्टील के असिस्टेंट मैनेजर सुमन मंडल के मुताबिक इसी फैक्ट्री में जिंदल के नाम से डुप्लीकेट पाइप बनाये जाने की सूचना मिली थी। यहां तैयार माल पर जिंदल की मुहर भी लगाई जाती थी। इनफार्मेशन मिलने के बाद गुपचुप तरीके से पड़ताल की जाती रही। इसी के बाद सहजनवा पुलिस के साथ एमपी स्टील में छापा मारा गया।
तैयार पाइप पर लगाया जाता था जिंदल का लोगो
संचालक पर केस दर्ज
यहां से 9 टन डुप्लीकेट पाइप तथा 5 पीस डुप्लीकेट डाई बरामद किया गया है। जांच के दौरान विभिन्न ग्रेड की जिंदल स्टील के डुप्लीकेट पाइप मिले। जिंदल नाम की कई मुहर भी बरामद हुईं। इसी के सहारे डुप्लीकेट पाइप पर जिंदल का लोगो प्रिंट किया जाता था। कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर की तहरीर पर एमपी स्टील के संचालक प्रवीण सिंह पर फर्जीवाड़ा एवं कापीराइट व ट्रेड मार्क एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद माल को जब्त कर थाने भेज दिया गया है।