
हिसार ,14 अप्रैल 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार जिले में कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए वक्फ संशोधन कानून को लेकर अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस को मुसलमानों से इतनी हमदर्दी है, तो वह अपनी पार्टी का अध्यक्ष किसी मुसलमान को क्यों नहीं बनाती। उन्होंने यह भी पूछा कि कांग्रेस संसद में 50 प्रतिशत टिकट मुसलमानों को क्यों नहीं देती। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की नीयत कभी भी किसी समुदाय का भला करने की नहीं रही, और उसने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है, जिसका नुकसान मुसलमानों को ही हुआ है।
प्रधानमंत्री ने वक्फ कानून पर चर्चा करते हुए कहा कि इस कानून से वक्फ की पवित्र भावना का सम्मान होगा और यह सुनिश्चित करेगा कि वक्फ संपत्तियों का लाभ गरीबों और जरूरतमंदों को मिले, न कि भू-माफियाओं को। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब वक्फ संपत्तियों का लाभ मुस्लिम समाज के गरीब, पसमांदा और विधवा महिलाओं को मिलेगा, जो एक वास्तविक सामाजिक न्याय की मिसाल होगी।
इसके अलावा, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर संविधान का अपमान करने का भी आरोप लगाया, खासकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के प्रावधानों को तुष्टीकरण की राजनीति के तहत दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब भी सत्ता संकट का सामना किया, उसने संविधान के मूलभूत सिद्धांतों को कुचला।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कांग्रेस की कुनीतियों का हवाला देते हुए बताया कि वक्फ कानून के नए प्रावधान से मुस्लिम समुदाय को उनका अधिकार मिलेगा और इस संशोधन से कोई भी आदिवासी अपनी जमीन को वक्फ बोर्ड के कब्जे में नहीं आने देगा।






