
कानपुर, 23 अप्रैल 2025:
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित कानपुर दौरा स्थगित कर दिया गया है। इस हमले में कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी की जान चली गई।
शुभम के घर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष, परिजनों से मिले
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बुधवार को
शुभम द्विवेदी के पैतृक गांव हाथीपुर, कानपुर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा, “ऐसे दुखद मौके पर सरकार की उपलब्धियां गिनाना उचित नहीं है।” महाना ने बताया कि शुभम द्विवेदी का अंतिम संस्कार शहीद के सम्मान के साथ किया जाएगा। सांसद देवेंद्र सिंह भोले भी शहीद के घर पहुंचे और परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
आज रात तक गांव पहुंचेगा शव, कल सुबह अंतिम संस्कार
शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर आज रात तक पैतृक गांव पहुंचेगा। उनके पिता संजय द्विवेदी आज दोपहर बाद जम्मू से शव लेकर दिल्ली रवाना हुए। वे रात 8 बजे दिल्ली पहुंचेंगे, जहां से फ्लाइट के जरिए शव लखनऊ लाया जाएगा। लखनऊ से रात करीब 11 बजे कानपुर स्थित गांव पहुंचेगा। गुरुवार सुबह ड्योढ़ीघाट पर सलामी दी जाएगी। इसके बाद वहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा।