
अशरफ अंसारी
इटावा, 27 मई 2025:
यूपी की इटावा जिले की पुलिस ने लूट की घटनाओं में शामिल तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। इनके पास लूटे गए जेवर, मोबाइल व चोरी की बाइक व असलहा बरामद हुआ है।
मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं तीनों बदमाश
थाना बसरेहर एवं थाना भरथना पुलिस द्वारा भदामयी एवं लोहिया नहर पुल के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पल्सर बाइक सवार तीन लोगों को रुकने का इशारा किया गया। रुकने के बजाय तीनो भागे तो पुलिस ने पीछा किया। इस पर बाइक सवारों ने फायरिंग की जवाब में पुलिस ने दो बदमाशों को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। इसमें मैनपुरी निवासी बलराम उर्फ बल्ला को दो गोली लगी जबकि दुर्गेश यादव उर्फ बड़े टाइगर को एक गोली लगी। वहीं भाग रहे उसके साथी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया।
लूटे गए जेवरात बरामद, तीनों पर दर्ज हैं 60 मुकदमें
पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाश मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं। तीनों 18 मई को भरथनांव 25 मई को बसरेहर थाना क्षेत्र में हुई लूट में शामिल थे। इनके पास लूटे गए कई जेवरात, मोबाइल एक तमंचा व मैनपुरी से चुराई गई बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर पांच जिलों में लगभग 60 मुकदमें दर्ज हैं।






