Uttar Pradesh

हत्या-लूट व रंगदारी के आरोपों में लिप्त दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा…पैर में लगी गोली

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर, 20 जुलाई 2025:

यूपी के सुल्तानपुर जिले में गोसाईगंज थाना क्षेत्र में
पुलिस व एसओजी की टीम ने दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गोली मारकर दबोच लिया। दोनों पर हत्या, लूट व रंगदारी के केस दर्ज हैं व ये बदमाश फिर किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे इसी दौरान पुलिस से सामना हो गया।

एसओजी और स्थानीय पुलिस ने बीती रात इनपुट मिलने पर तियरी-मछरौली रोड पर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध लोगों को रोका गया। चेकिंग देखकर बाइक सवार बदमाश शक्ति सिंह उर्फ शाका और देवदत्त सिंह उर्फ बाबा भागने लगे। पुलिस ने भी पीछा करते हुए घेराबंदी की। दोनों फायर करने लगे तो पुलिस ने भी गोली चलाई। दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से गिर पड़े तो पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक, ये दोनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

शक्ति सिंह और देवदत्त सिंह के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, लूट, रंगदारी व अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समय रहते कार्रवाई कर एक संभावित बड़ी वारदात को टाल दिया गया। मौके से अवैध असलहे और मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। बड़ी बात ये है कि दोनों अपराधी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button