राम दशरथ यादव
लखनऊ, 28 अक्टूबर 2025:
गोसाईगंज पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब के कारोबारियों पर एक और सख्त वार करते हुए 1540 लीटर शराब मिट्टी में मिला दी। यह शराब पिछले चार वर्षों (2022-2025) के दौरान दर्ज हुए 98 आबकारी मामलों में जब्त की गई थी। इसकी अनुमानित कीमत चार लाख रुपए बताई गई है।
शराब थाने के मालखाने में रखी हुई थी, जिसे नियमों के तहत पहले सूचीबद्ध किया गया और फिर मिट्टी में मिलाने की प्रक्रिया पूरी की गई। थाना गोसाईगंज परिसर के पिछले हिस्से में यह निस्तारण न्यायालय द्वारा पारित आदेश के बाद गठित कमेटी की देखरेख में किया गया। संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय अमित वर्मा, पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल और अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रल्लापल्ली वसन्थ कुमार की निगरानी में टीम ने यह निस्तारण पूरा किया।
सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईगंज ऋषभ रुणवाल और प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।






