
मयंक चावला
आगरा, 13 अगस्त 2025:
यूपी के आगरा में पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक शातिर गैंग के तीन सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
एसीपी छत्ता पीयूष कांत राय के मुताबिक थाना एत्माद्दौला पुलिस को सूचना मिली थी कि 12 अगस्त को हुई लूट की वारदात में शामिल आरोपी किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर बुधवार सुबह प्रकाश नगर के पास पुरानी पुलिया पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक ऑटो को रुकने का इशारा करने पर उसमें बैठे संदिग्ध लोग पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में इमरान निवासी एत्माद्दौला पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके दो साथी शानू और अल्ताफ निवासी एत्माद्दौला को भी पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस और लूटे गए 3000 रुपये बरामद किए हैं। घायल इमरान के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीनों बदमाशों से पुलिस अन्य घटनाओं के बारे पूछताछ कर रही है।