
अमित मिश्र
प्रयागराज, 17 अगस्त 2025:
यूपी के प्रयागराज जिले की थाना मऊआइमा पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी अपराधी शिवम पासी को गिरफ्तार कर लिया। उसे मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी। आरोपी के पास से लूट के जेवर कैश और असलहा बरामद हुआ है।
थाना मऊआइमा पुलिस टीम जोगीपुर तिराहा सिसवा मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक आरोपी घायल होकर गिर पड़ा।घायल की पहचान शिवम पासी निवासी ग्राम फरीदपुर, थाना नवाबगंज के रूप में हुई, जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिवम पासी के कब्जे से लूट के जेवर साढ़े 5 हजार कैश व तमंचा बरामद किया है।