लखनऊ, 16 नवंबर 2024:
Contents
यूपी की राजधानी लखनऊ में पिछले माह हुई एक मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल बदमाश कमलेश की शनिवार को मौत हो गई। बताया गया कि पैर में गोली लगने वाले के बाद संक्रमण हो गया था। उसका केजीएमयू में इलाज चल रहा था।लखनऊ के ठाकुरगंज के रहने वाले कमलेश को पुलिस ने 22 अक्टूबर की रात जानकीपुरम इलाके में एक मुठभेड़ में दबोचा था। इस दौरान एक पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था। पुलिस के मुताबिक उस पर 28 केस दर्ज थे। कमलेश पर गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा था। पोस्टमार्टम के बाद कमलेश का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।