सीएम योगी से मिला लखनऊ के व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल, बताईं समस्याएं

thehohalla
thehohalla

लखनऊ, 26 दिसम्बर 2024:

यूपी की राजधानी लखनऊ के प्रमुख व्यापारी नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें अपनी समस्याएं बताईं और उनका निस्तारण कराने की मांग की। सीएम ने उन्हें समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

कई विभागों में व्यापारियों को रहीं समस्याएं

लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि सीएम योगी से उनके आवास पर बुधवार को
लखनऊ के व्यापारियों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल ने विभिन्न विभागों में आ रहीं व्यापारियों की समस्या जैसे जीएसटी, मण्डी, नगर निगम, जल निगम, बिजली आदि के बारे में सीएम को एक ज्ञापन सौंपा।

अतिक्रमण, पार्किंग, वेंडिंग जोन का मुद्दा उठाया

अमरनाथ मिश्र ने बताया कि व्यापारी बिल एवं ई-वेबिल को लेकर जारी होने वाले मनमाने नोटिस से परेशान हैं।
वर्ष 2017 में जीएसटी लागू हुई लेकिन राज्य में अभी राज्यकर के ट्रिब्यूनल का गठन भी नहीं हो पाया है। इससे छोटे-छोटे व्यापारियों को हाईकोर्ट का रूख करना पड़ता है। व्यापारियों ने लखनऊ में मनमाने जीआईएस सर्वे एवं त्रुटिपूर्ण कर निर्धारण का मुद्दा उठाया। बताया कि वर्ष 2022 में जीआईएस सर्वे के अनुसार हाउस टैक्स बढ़ा दिया गया। इसके साथ व्यापारियों की लीज की दुकानों, बाजारों में अतिक्रमण, पार्किंग, वेंडिंग जोन आदि समस्याओं से सीएम को अवगत कराया।

व्यापरियों के साथ पहुंचे भाजपा के विधायक

लखनऊ के भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा के साथ सीएम से मिलने वाले प्रतिनिधि मण्डल में लखनऊ व्यापार मंडल के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र, अनिल वरमानी, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, महामंत्री विनोद अग्रवाल, अनुराग मिश्र, अभिषेक खरे, उमेश शर्मा, जितेन्द्र सिंह चौहान, युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता आदि शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *