हरदोई, 10 नवंबर 2025:
हरदोई पुलिस लाइन में तैनात एक निलंबित सिपाही अचानक गायब हो गया है। कई दिन की तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। परेशान पिता ने अब कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है।
गुमशुदा सिपाही का नाम अविजित तोमर है, जो 2018 बैच का पुलिसकर्मी है। उसके पिता योगेंद्र प्रताप सिंह, निवासी गांव जगेसरगंज, थाना जामों (अमेठी) ने बताया कि अविजित इन दिनों हरदोई पुलिस लाइन में तैनात था। अविजित की शादी 2017 में हुई थी। उसकी पत्नी भी सिपाही है और इस वक्त थाना जमनिया, जनपद गाजीपुर में तैनात है। दोनों की नौकरी लगने के बाद शुरू में सब कुछ ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे रिश्तों में दरार आ गई।

पिता योगेंद्र प्रताप ने बताया कि उनकी बहू ने बेटे का फोन उठाना बंद कर दिया था। इस पर अविजित गाजीपुर गया और वहीं दोनों के बीच कहासुनी हो गई। पत्नी से विवाद के बाद अविजित ने गुस्से में शराब पी ली और बहस भी की। बाद में उसे निलंबित कर दिया गया लेकिन परिवार को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई।
तीन सितंबर को अचानक पुलिस लाइन से फोन आया कि क्या अविजित घर पर है? परिवार ने बताया कि नहीं, तो वे तुरंत हरदोई पहुंचे। वहां आरआई ने बताया कि अविजित पुलिस लाइन में नहीं है। उसके बाद से परिवार ने हर जगह तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। पिता ने जिले के आरआई एसपी व एएसपी पर मामले में सुनवाई न करने का भी आरोप लगाया है।






