सीतापुर, 23 दिसंबर 2025 :
सकरन थाना क्षेत्र में तैनात एक पुलिसकर्मी का गांजा भरी चिलम फूंकने और नॉनवेज पार्टी में शराब के जाम छलकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वर्दी में की गई इस हरकत से पुलिस महकमे की जमकर किरकिरी हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने सीओ बिसवा से जांच कराई और फजीहत कराने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया।
वायरल वीडियो डायल-112 की पीआरवी पर तैनात आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार दुबे का बताया जा रहा है। बताया गया कि आरक्षी सकरन इलाके में एक जगह अक्सर नशा करने जाया करता था। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने उसे वर्दी में गांजा पीते हुए कैमरे में कैद कर लिया। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया गया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।
इतना ही नहीं, एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यही आरक्षी रात के वक्त एक दावत में शामिल दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह खाकी वर्दी पहने हुए शराब का सेवन करता नजर आ रहा है।सोमवार को दोनों वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने सीओ बिसवा से पूरे प्रकरण की जांच कराई। जांच रिपोर्ट में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर एसपी ने आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार दुबे को निलंबित कर दिया। जांच और कार्रवाई के बीच दो घण्टे से अधिक का समय नहीं लगा। इधर सकरन थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच कराई गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सिपाही पर कार्रवाई की गई है।






