लखनऊ,21 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वक्फ बोर्ड को लेकर दिए गए बयान के बाद AIMIM प्रवक्ता असीम वकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड को बदनाम करने की साजिश की जा रही है, ताकि उसकी जमीन पर कब्जा किया जा सके। असीम वकार ने योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर से इस्तीफा देने की मांग की और शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिकारियों के पासपोर्ट जब्त कर जांच की बात की। उनका आरोप था कि किसी अधिकारी ने घोटाला किया हो तो वह देश छोड़कर भागने की तैयारी में न हो।
असीम वकार ने कहा कि अगर वक्फ बोर्ड भूमाफिया है तो उसके अधिकारी भी भूमाफिया होंगे और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने जफर फारुखी जैसे अधिकारियों की जांच की भी मांग की और सवाल किया कि पिछले चार सालों से क्यों उनकी जांच नहीं की गई। इसके अलावा, उन्होंने शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड के अधिकारियों के विदेश दौरे की जांच कराने की मांग की, ताकि यह पता चल सके कि कहीं वे घोटाले के बाद देश से भाग तो नहीं गए।