Uttar Pradesh

बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बयान पर सियासत गर्म, ओमप्रकाश राजभर ने किया खारिज

बलिया,11 मार्च 2025

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक केतकी सिंह के विवादित बयान ने राजनीति में हलचल मचा दी है। सोमवार को उन्होंने बलिया में बनने वाले प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग वार्ड बनाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि मुसलमानों को हिंदू त्योहारों से परेशानी होती है, इसलिए इलाज के दौरान उनके लिए अलग व्यवस्था होनी चाहिए। इस बयान पर विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोल दिया। समाजवादी पार्टी (सपा) ने इसे “बीजेपी की पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (PDA) विरोधी मानसिकता” करार दिया और बयान की निंदा की।

इस मुद्दे पर एनडीए सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने असहमति जताई। मंगलवार को गाजीपुर में एक अदालती सुनवाई के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीज का धर्म नहीं देखा जाता, बल्कि इलाज किया जाता है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर ऐसा ही होगा तो क्या अलग ट्रेन, बस और हवाई जहाज भी चलाए जाएंगे? उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों को सौहार्द और भाईचारे के साथ रहने की नसीहत दी। उनके इस बयान से साफ हो गया कि एनडीए के अंदर भी इस मुद्दे पर मतभेद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button