National

राहुल गांधी के आरोपों पर गरमाई सियासत, डीके शिवकुमार ने बताए चुनावी गड़बड़ी के ‘सबूत’

बेंगलुरु | 26 जुलाई 2025

कर्नाटक में चुनाव आयोग पर कांग्रेस के गंभीर आरोपों से देश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कर्नाटक चुनाव में गड़बड़ी के आरोप के समर्थन में अब राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार सामने आ गए हैं। उन्होंने दावा किया है कि पार्टी के पास ठोस सबूत हैं कि कई शहरी क्षेत्रों में फर्जी वोटिंग कराई गई और ये सब बिना उचित दस्तावेजों के संभव हुआ।

राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि कर्नाटक के एक लोकसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग ने धांधली की अनुमति दी और कांग्रेस के पास इसके सौ फीसदी पुख्ता सबूत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग इससे बच नहीं पाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अब डीके शिवकुमार ने राहुल के बयान का समर्थन करते हुए कहा, “हमने कर्नाटक के कई बूथों में गहन जांच की है, खासतौर पर शहरी क्षेत्रों में, जहां बिना वैध दस्तावेजों के वोट एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किए गए। ये सभी फर्जी वोट थे। हम इन सबूतों को चुनाव आयोग के सामने पेश करेंगे और जनता के सामने भी रखेंगे।”

उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस की लीगल टीम, जिसमें करीब 20 सदस्य शामिल हैं, इस पूरे मामले पर काम कर रही है और मध्य प्रदेश की एक केस स्टडी से भी उन्होंने प्रमाण जुटाए हैं। उनका आरोप है कि चुनाव आयोग इन गड़बड़ियों को नजरअंदाज कर रहा है और कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठा रहा।

इस बीच चुनाव आयोग ने भी राहुल गांधी के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। आयोग ने कहा कि यदि किसी को चुनाव परिणामों से आपत्ति है, तो 45 दिनों के भीतर संबंधित हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दाखिल की जा सकती है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि कर्नाटक लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाता सूची को लेकर एक भी अपील नहीं की गई थी।

अब देखना यह होगा कि कांग्रेस के ये आरोप सियासी तूफान में बदलते हैं या कानूनी कार्रवाई की दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button