
आदित्य मिश्र
अमेठी, 26 जुलाई 2025:
यूपी में स्कूल मर्जर मुद्दे पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। सपा मुखिया ने इसका विरोध करने के लिए ‘पीडीए पाठशाला’ चलाने का आवाहन किया है। इसी के तहत अमेठी जिले के इस्माइलपुर गांव में बच्चों को एकजुट कर पीडीए पाठशाला का आयोजन किया गया। यहां सपा नेता जय सिंह यादव शिक्षक की भूमिका में दिखे।
अमेठी के भादर ब्लॉक क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में शनिवार को ‘पीडीए पाठशाला’ की शुरुआत हुई। सपा नेता जय सिंह प्रताप यादव ने इस पाठशाला में शिक्षक की भूमिका निभाई। जय सिंह यादव ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी साथी बंद होने वाले स्कूलों के गांव में टीम बनाएं। पढ़े-लिखे नौजवानों और पार्टी के समर्थकों या रिटायर्ड टीचर पीडीए पाठशाला बनाकर बच्चों को पढ़ाने और उनका भविष्य सुधारने का काम करें। सपाई बच्चों की पढ़ाई रूकने नहीं देंगे। पीडीए पाठशाला चलाकर बच्चों की पढ़ाई कराने का काम करेंगे। अगर स्कूल बंद होते हैं तो समाजवादी लोग गांव-गांव जाएंगे, बच्चों को पढ़ाएंगे।
इन्हीं निर्देशों के तहत उन्होंने पीडीए पाठशाला का बीड़ा उठाया है। गांव के सभी बच्चे लगन से पढ़ रहे हैं। गांव के बच्चों की बुनियादी शिक्षा अधूरी नहीं रहेगी। पीडीए पाठशाला का मुख्य उद्देश्य उन गांवों में शिक्षा पहुंचाना है जहां स्कूल मर्जर या संसाधनों की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जय सिंह प्रताप यादव ने बताया कि उनका लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।






