अमित मिश्र
प्रयागराज, 12 जुलाई 2025:
यूपी में शराब की दुकानों के आवंटन के बाद स्कूल मर्जर के फैसले पर विपक्षी दल सरकार पर सवाल दाग रहे हैं। इसी विरोध के बीच प्रयागराज में भी सपा नेता ने पोस्टर से सरकार पर तंज कसा है। ये पोस्टर यहां चर्चा का विषय बना है।
बता दें कि यूपी में आवंटन के बाद शराब की दुकानों में हुए इजाफे के बाद स्कूल मर्जर के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने पाठशाला बंद कर मधुशाला खोलने विरोध जताना शुरू किया था। इसके बाद कांग्रेस व सपा ने भी यही राह पकड़ ली। सियासी गलियारों में विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार पर अक्सर सवाल दागते रहते हैं। फिलहाल इसी माहौल के बीच प्रयागराज में भी समाजवादी पार्टी के एक नेता इंजीनियर संदीप विश्वकर्मा ने पोस्टर लगाकर सरकार पर तंज कसे हैं।
यहां समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है “27000 मधुशाला खोलकर, 27000 पाठशाला बंद करने की तैयारी”।
इसके साथ ही शीर्षक में लिखा गया है “गजब का रामराज, 2027 की तैयारी”। पोस्टर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ शराब की दुकान और “मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए” का स्लोगन लिखे एक बच्चे की तस्वीर भी लगाई गई है। सपा नेता इंजीनियर संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि यह पोस्टर सरकार की प्राथमिकताओं को उजागर करता है।