लखनऊ, 5 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई का पोस्टर लगाया गया है। ये पोस्टर शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास के चौक इलाके में स्थित आवास “अवध प्वाइंट” पर लगाया गया है। इसमें खामेनेई के साथ शिया समुदाय से जुड़े अन्य धार्मिक नेताओं की तस्वीरें भी शामिल हैं। इस पोस्टर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पोस्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि अब तक प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
यह पोस्टर ऐसे समय में सामने आया है जब हाल ही में ईरान और इजरायल के बीच 12 दिन तक चला युद्ध अभी थमा ही है। ऐसे में पोस्टर को कुछ लोग ईरान के प्रति समर्थन के तौर पर देख रहे हैं। हालांकि, मौलाना यासूब अब्बास ने इन अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि यह धार्मिक परंपरा का हिस्सा है।
मौलाना यासूब अब्बास का कहना है कि हर साल ऐसे पोस्टर लगाए जाते हैं। अयातुल्ला खामेनेई हमारे धर्मगुरु हैं। इस बार भी हैदरी टास्क फोर्स की ओर से यह पोस्टर लगाए गए हैं। लखनऊ के कई इलाकों में ऐसे पोस्टर लगे हैं और इसका ईरान-इजरायल युद्ध से कोई संबंध नहीं है।