राम दशरथ यादव
गोसाईगंज (लखनऊ), 22 नवंबर 2025:
दो दिन पूर्व सरसों के खेत में मिले सुरियामऊ गांव के पूर्व प्रधान के पुत्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है। रिपोर्ट में हैंगिंग आने से मौत की गुत्थी और उलझ गई है। पुलिस फिलहाल जांच में पहेली सुलझाने की बात कह रही है।
बता दें कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुरियामऊ गांव निवासी पूर्व प्रधान योगेश कुमार सिंह बबलू के बेटे राज प्रताप उर्फ बाबू सिंह का शव गुरुवार को उन्हीं के सरसों के खेत में पाया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम केलिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार राज प्रताप सिंह की मौत हैंगिंग से हुई थी।
हैंगिंग से मौत और शव खेत में पड़ा मिलने से सवाल खड़े हो गए हैं कि मृतक ने लटक कर जान दिया तो शव खेत में कैसे पहुंच गया। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की फोन लोकेशन देखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।
मृतक राज प्रताप सिंह के पिता योगेश कुमार बबलू ने गुरुवार को बताया था कि बेटे की हत्या कर शव को खेत में फेका गया है। उनका कहना था कि राज किसी का फोन आने पर मंगलवार की शाम घर से निकला था। फिर उसका फोन बंद हो गया। बुधवार को फोन खुला लेकिन काल करने पर रिसीव नहीं किया। मृतक का फोन भी उसके पास नहीं मिला। मृतक के शरीर पर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं थे लेकिन गले पर निशान थे।
पिता ने कहा कि हम लोग गोसाईगंज या लखनऊ में रहते हैं लड़का आठ किमी दूर गांव कैसे पहुंच गया यह समझ में नहीं आ रहा। उन्होंने आशंका व्यक्त किया था कि बेटे को वहां ले जाकर गला दबा कर हत्या की गई है हालांकि पोस्टमार्टम ने खेत में गला दबा कर हत्या करने की आशंका को नकार दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच जारी है जल्दी ही घटना का खुलासा हो जाएगा। मृतक की लोकेशन और उसके साथ रहे लोगों का पता लगाया जा रहा है।






