
लखनऊ, 9 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम के निजीकरण के विरोध में बुधवार को प्रदेश भर से आए बिजली कर्मचारियों ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित फील्ड हॉस्टल में जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने निजीकरण प्रस्ताव को रद्द करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।
दूसरे राज्यों से भी पहुंचे बिजली कर्मी नेता
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के मीडिया संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि रैली में प्रदेश के विभिन्न जिलों से अभियंता और कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के निजीकरण के फैसले के खिलाफ देश के अन्य राज्यों से भी बिजली कर्मी नेता लखनऊ पहुंचे हैं। इन नेताओं ने प्रदेश सरकार की इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम को पावर कॉर्पोरेशन के अधीन रखने की मांग उठाई।
अधिकांश कार्यालयों व उपकेन्द्रों पर प्रभावित हुआ कार्य
प्रशासन ने प्रदर्शन को देखते हुए शक्ति भवन तक रैली को रोकने के लिए हजरतगंज और आस-पास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर कई स्थानों पर बैरिकेडिंग कर दी है। रैली के चलते बुधवार को लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश कार्यालयों और उपकेन्द्रों पर विभागीय कार्य प्रभावित रहा। लाइन स्टाफ से लेकर अभियंता तक बड़ी संख्या में प्रदर्शन में शामिल होने के कारण बिजली से जुड़ी सेवाओं पर असर पड़ा।