
अमित मिश्र
प्रयागराज, 10 जुलाई 2025:
सावन मास की शुरुआत से एक दिन पहले ही प्रयागराज शिवभक्ति की रंग में सराबोर हो गया है। पूरे शहर में कांवड़ियों की टोलियों के स्वागत की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। दशाश्वमेध घाट से लेकर प्रमुख शिवालयों तक के मार्गों को चिह्नित कर वनवे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की योजना है। साथ ही साफ-सफाई और बैरिकेडिंग का कार्य भी जोरों पर है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम वाली टी-शर्ट कांवड़ियों की पसंद
इस बार “ऑपरेशन सिंदूर” नाम की भगवा टी-शर्ट कांवड़ यात्रियों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता बटोर रही है। भगवान शिव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवियों वाली इस टी-शर्ट को आस्था और राष्ट्रभक्ति के समन्वय के रूप में देखा जा रहा है। ओम् नमः शिवाय, हर हर महादेव, और “शिव भोले” जैसे उद्घोषों वाली टी-शर्ट्स की डिमांड चरम पर है।
प्रशासन भी मुस्तैद, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
प्रशासन ने भी कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। जल भराव स्थलों और मंदिरों के पास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी निगरानी बढ़ा दी गई है। सावन भर शराब की दुकानों को पर्दे से ढकने का आदेश जारी किया गया है ताकि धार्मिक वातावरण पर कोई आंच न आए।
मूर्तिकार दिन-रात शिवलिंग और शिव प्रतिमाओं के निर्माण में लगे हैं, जिनकी डिमांड उत्तर प्रदेश से बाहर के राज्यों में भी है। विशेष रूप से बड़े आकार की शिव प्रतिमाएं मंदिरों और संस्थानों के लिए अधिक खरीदी जा रही हैं।






