प्रयागराज, 16 जुलाई 2025:
यूपी की संगमनगरी प्रयागराज में इन दिनों बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, लेकिन इसी बीच एक अलौकिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ दृश्य देखने को मिला। प्रयाग के प्रसिद्ध बड़े हनुमान मंदिर में मां गंगा का जल गर्भगृह तक पहुंच गया और लेटे हुए हनुमान जी का जलाभिषेक हुआ।
धार्मिक मान्यता है कि हर साल बाढ़ के समय मां गंगा और यमुना स्वयं बड़े हनुमान जी का अभिषेक करने मंदिर तक आती हैं। इसे एक अत्यंत दिव्य और शुभ संकेत माना जाता है। इस वर्ष भी जैसे ही गंगा का जल मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचा, भक्तों में आनंद की लहर दौड़ गई।
मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। गर्भगृह में गंगा जल पहुंचने के बाद मंदिर के कपाट अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं, जब तक कि जलस्तर सामान्य नहीं हो जाता।
वर्तमान में श्रद्धालु मंदिर के बाहर से ही दर्शन कर रहे हैं और इस दिव्य अवसर को शुभ मानते हुए आस्था में लीन हैं। बाढ़ के खतरे के बीच यह दृश्य भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक संबल बनकर उभरा है।