प्रयागराज, 27 अप्रैल 2025:
यूपी के प्रयागराज स्थित शिक्षा निदेशालय के भवन में रविवार को अचानक आग भड़क उठी। हजारों स्कूलों की फाइलों से भरे कमरों से शुरुआत होने से लपटें बेकाबू हो गईं। दमकल आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है।
आग से जूझ रहा दमकल विभाग
रविवार की सुबह लगभग सात बजे कमरों से धुआं निकलते देख सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात कर्मी ने सीनियर अधिकारियों को सूचना दी और दमकल विभाग को भी फोन किया। दमकल की गाड़ियां जब तक पहुंचतीं आग तेज हो गई थी। आग जिन कमरों से फैली वहां दस्तावेजों और फर्नीचर के सिवा कुछ नहीं था यही आग के लिये ईंधन बन गया। फिलहाल दमकल आग बुझाने की कोशिश कर रहा है।
साजिश की आशंका, फुटेज खोज रही पुलिस
कुछ दिन पूर्व ही हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट आने के बाद लगी इस आग को साजिश के नजरिये से भी देखा जा रहा है। इसकी वजह आग सिर्फ उन कमरों में लगना है जहां स्कूलों की फाइलें रखीं थीं। पुलिस का कहना है कि आग बुझने के बाद जांच से ही स्पष्ट होगा कि सच्चाई क्या है। फिलहाल आसपास सुरक्षित मिले कैमरों से फुटेज खोजे जा रहे हैं।