
अमित मिश्र
प्रयागराज, 6 अप्रैल 2025:
यूपी के प्रयागराज जिले में रामनवमी पर्व पर छात्र छात्राओं ने ड्रेस फीस और कॉपी किताबों के बढ़े दामों के प्रति विरोध जताया है। खास स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पीएम व सीएम से जिले में स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की गई।
स्लोगन लिखी तख्तियां लिए रहे छात्र व छात्राएं
रविवार को छात्र छात्राओं ने ये प्रदर्शन परिवर्तन संस्था के बैनर तले किया। छात्र व छात्राएं हाथ मे स्लोगन लिखी तख्तियां लिए थे। इसमें स्वच्छ हवा, नीला आसमान,कम हों किताब कॉपी ड्रेस फीस के दाम और नवदुर्गा की यही पुकार कान्वेंट स्कूल की मनमानी बंद हो आदि स्लोगन लिखे हुए थे। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मोनू गुप्ता ने कहा, प्रयागराज में फीस व किताब, कॉपी ड्रेस आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रही है।
स्कूल व कोचिंग संचालकों की मनमानी पर अंकुश लगाने की रखी मांग
स्कूल सरकार की गाइडलाइन पर ना चलकर मनमानी कर रहे हैं। कोचिंग संचालक मनमानी फीस वसूल रहे हैं। मध्यम वर्ग बच्चों की शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है। उसकी कमर टूट रही है। सरकार स्कूलों और कोचिंग संचालकों की मनमानी पर अंकुश लगाकर अभिभावकों को राहत देने का काम करे।






