अमित मिश्र
प्रयागराज,27 जून 2025:
शनिवार को प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनियन में आयोजित विशेष सत्र में प्रयागराज निवासी राकेश शुक्ला महाकुंभ 2025 के माध्यम से उभरते भारत की सनातन यात्रा और भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रासंगिकता पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। यह आयोजन इंडियन ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसकी मुख्य संयोजक श्रीमती सौम्यता मिश्रा हैं।
1823 में स्थापित ऑक्सफोर्ड यूनियन अब तक कई वैश्विक नेताओं और विचारकों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें चर्चिल, थैचर, रोनाल्ड रीगन, शशि थरूर और अनुपम खेर शामिल हैं। अब इस मंच पर राकेश शुक्ला प्रयागराज और भारतीय संस्कृति की प्रतिनिधि आवाज बनकर उभरेंगे।
महाकुंभ 2025, जिसमें 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने भाग लिया था, भारत की परंपरा, सेवा भाव और तकनीकी नवाचार का प्रतीक बना। राकेश शुक्ला का यह व्याख्यान भारत की सॉफ्ट पावर और आध्यात्मिक विरासत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है।