EducationReligiousUttar Pradesh

वाराणसी में प्रीति जिंटा : मां संग किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, काशी की गलियों में घूमीं

वाराणसी, 3 मार्च 2025:

मशहूर फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपनी मां के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने आम श्रद्धालुओं की तरह मंदिर की गलियों में घूमकर आधी रात को भोले की नगरी का आनंद लिया।

मास्क पहनकर पहुंचीं, रिक्शे पर की सवारी

प्रीति जिंटा बिना किसी तामझाम के मास्क पहनकर पहुंचीं और अपनी मां के साथ रिक्शे पर बैठकर वीडियो बनाए और तस्वीरें खिंचवाईं। उन्होंने बताया कि भारी भीड़ के कारण कार को मंदिर तक जाने की अनुमति नहीं थी, इसलिए उन्होंने पैदल चलकर बाबा के दर्शन किए।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया अनुभव

प्रीति जिंटा ने रविवार को अपनी काशी यात्रा का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया। उन्होंने लिखा,
“महाकुंभ स्नान के बाद मेरी मां महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करना चाहती थीं। जब हमें भीड़ का पता चला, तो हमने भी निश्चय किया कि हम आम श्रद्धालुओं की तरह चलकर दर्शन करेंगे।”

काशीवासियों की सराहना

प्रीति ने काशी के लोगों की सरलता और सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लंबे सफर और भीड़ के बावजूद किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं हुई। उनके अनुसार, काशीवासियों का व्यवहार बहुत सौम्य और सहयोगी रहा।

“सबसे बड़ी सेवा माता-पिता की खुशी”

प्रीति ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उनकी मां इस पूरी यात्रा के दौरान बेहद खुश थीं। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी मां को कभी इतना खुश नहीं देखा। मुझे एहसास हुआ कि भगवान की सेवा से बड़ी सेवा अपने माता-पिता की देखभाल है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button