
नई दिल्ली, 5 सितंबर 2025 :
देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शिक्षक दिवस के अवसर पर 45 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भोजन, वस्त्र और आवास की तरह शिक्षा भी, व्यक्ति की गरिमा और सुरक्षा के लिए अनिवार्य है।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि शिक्षकों के सम्मान समारोह में कहा कि संवेदनशील शिक्षक बच्चों में गरिमा और सुरक्षा की भावना जगाने का काम करते हैं। शिक्षकों के लिए सबसे बड़ा पुरस्कार यही है कि उनके विद्यार्थी आजीवन उन्हें याद रखें तथा परिवार, समाज और देश के लिए सराहनीय योगदान दें। बालिकाओं की शिक्षा को सर्वाधिक महत्व दिया जाना चाहिए। बेटियों की शिक्षा में निवेश करके, हम अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के निर्माण में अमूल्य निवेश करते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य है कि भारत एक ग्लोबल नॉलेज सुपरपॉवर बने। इसके लिए यह अनिवार्य है कि हमारे शिक्षकों की पहचान विश्व के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के रूप में हो।
शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति के आवास परिसर का अमृत उद्यान शिक्षकों के स्वागत के लिए खुला रहा। उन्होंने यहां सभी शिक्षकों से मुलाकात की। वहीं सिक्किम और नागालैंड से राष्ट्रपति भवन आए छात्रों के दल से संवाद स्थापित किया।

सम्मानित होने वाले शिक्षक, देखें लिस्ट-
– सुनीता, सोनीपत
– शशि पॉल, हिमाचल प्रदेश
– नरिंदर सिंह,लुधियाना
– अवधेश कुमार झा, उत्तर पश्चिम दिल्ली
– मंजूबाला, चम्पावत
– परवीन कुमारी, चंडीगढ़
– नीलम यादव, खैरथल तिजारा
– भाविनीबेन दिनेशभाई देसाई, दमन
– विलास रामनाथ सातारकर, उत्तरी गोवा
– हितेश कुमार, भुंडिया राजकोट
– हिरेनकुमार हसमुखभाई शर्मा, गांधीपुरा खेड़ा
– शीला पटेल, दमोह
– भेरूलाल ओसारा , आगर मालवा
– डॉ. प्रज्ञा सिंह, दुर्ग
– कुलदीप गुप्ता, जिंद्राह
– राम लाल सिंह यादव, भदोही
– मधुरिमा तिवारी, मिर्जापुर
– कुमारी निधि, किशनगंज
– दिलीप कुमार, सुपौल
– सोनिया विकास कपूर, मुंबई
– कंधन कुमारेसन, एबरडीन
– संतोष कुमार चौरसिया, कोरबा
– डॉ. प्रमोद कुमार , नालंदा
– तरुण कुमार दाश, कोरापुट
– बसंत कुमार, राणा मल्कानगिरी
– तनुश्री दास, मेदिनीपुर पश्चिम
– नांग एकथानी, मौंगलांग पापुम पारे
– पेलेनो पेटेनिलहु, कोहिमा
– कोइजाम मचासन, इम्फाल पश्चिम
– कर्मा टेम्पो एथेन, पामंगन
– डॉ. हेइपोर यूनी बैंग,पूर्वी जयंतिया हिल्स
– बिदिशा मजूमदार, गोमती
– देबजीत घोष, डिब्रूगढ़
– श्वेता शर्मा, देवघर
– डॉ. शेख मोहम्मद, नांदेड़
– डॉ. संदीपन गुरुनाथ जगदाले, लातूर
– इब्राहिम एस मूला, एंड्रोथ
– मधुरिमा आचार्य, कोलकाता
– मदबाथुला थिरुमाला श्रीदेवी, विशाखापत्तनम
– मरम पवित्रा, सूर्यापेट
– रेवती परमेश्वरन, चेन्नई
– विजयलक्ष्मी वी, तिरुपूर
– किशोरकुमार एम.एस., तिरुवनंतपुरम
– डॉ. वी रेक्स उर्फ राधाकृष्णन, थिलैयाडी
– मधुसूदन केएस, मैसूर






