अंशुल मौर्य
वाराणसी, 3 जनवरी 2025:
आगामी महाकुंभ के मद्देनजर, प्रयागराज से काशी आने वाले करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट की पुलिस ने व्यापक तैयारी की है। पुलिस प्रशासन द्वारा 17 अस्थायी पुलिस चौकियां बनाई जा रही हैं, जो अंतरजनपदीय सीमाओं पर स्थित होंगी। इसके अलावा, प्रयागराज-वाराणसी रूट पर 24 घंटे डायल 112 के पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) गश्त करती रहेंगी, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कमी न आए।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 अस्थायी पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं, जो छोटे और बड़े वाहनों के लिए सुरक्षित होंगे। इससे यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और श्रद्धालुओं को पार्किंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
भीड़ प्रबंधन के लिए, शहर के 55 स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां बैरियर लगाए जाएंगे। इससे श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र को आठ जोन में बांटा गया है, जिसमें 13 सेक्टर और 32 सब-सेक्टर शामिल हैं। इन क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि थानाध्यक्ष अपने सीमावर्ती जिलों के थानों से निरंतर समन्वय बनाए रखेंगे और श्रद्धालुओं की संख्या की जानकारी कंट्रोल रूम को देंगे। इसके अलावा, श्रद्धालुओं के मार्ग की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। खासकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।