Ho Halla SpecialNationalPolitics

राष्ट्रपति का झारखंड आगमन

राष्ट्रपति , 19 सितंबर 2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का गुरुवार को रांची आगमन होने वाला है, उनके कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए रूट प्लान तैयार कर लिया गया है. इसके मद्देनजर रांची शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. राष्ट्रपति आज एयरपोर्ट से एचइसी गेट, हरमू बाइपास व रातू रोड होते हुए राजभवन पहुंचेंगी. वहीं, 20 सितंबर को नामकुम के लाह रिसर्च सेंटर जायेंगी. यहां कार्यक्रम समाप्ति के बाद सदाबहार चौक से कुसई कॉलोनी, पुराना हाइकोर्ट भवन डोरंडा व हिनू होते हुए एयरपोर्ट जायेंगी.

ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बुधवार को रूट प्लान जारी किया है. 19 सितंबर को राजधानी में शाम 5:00 बजे से रात 8:30 बजे तक छोटे-बड़े सभी मालवाहक वाहन, बस व सवारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इसमें आवश्यक सेवा के वाहनों को छूट रहेगी. 19 सितंबर को रातू के काठीटांड़ की ओर जाने वाले सभी वाहन कांके की ओर से रिंग रोड होते हुए गंतव्य तक जा सकते हैं. 

19 सितंबर को एचइसी गेट से लेकर अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक, न्यू मार्केट चौक व हॉटलिप्स चौक तक के मार्ग का उपयोग उक्त समय में कम से कम करने की सलाह दी गयी है. आवश्यकतानुसार, अन्य मार्गों को कुछ समय के लिए डायवर्ट और बंद किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button