हरदोई, 15 दिसंबर 2025:
हरदोई मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जे. बी. गोगोई ने सोमवार को अचानक मेडिकल कॉलेज परिसर का जायजा लेने निकले। निरीक्षण के दौरान सर्जिकल वार्ड के पीछे गंदगी पाए जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए संबंधित जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई।
प्रिंसिपल ने निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी सहित अन्य वार्डों का भी जायजा लिया और साफ-सफाई व व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मरीजों की सुविधाओं और स्वच्छता से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा मेडिकल कॉलेज परिसर में अव्यवस्थित पार्किंग को लेकर भी प्रिंसिपल ने असंतोष जताया। उन्होंने वाहनों को निर्धारित स्थान पर सही ढंग से खड़ा कराने और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
प्रिंसिपल ने जिम्मेदार अधिकारियों को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा सामने आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






