National

खतरे में प्राइवेसी! ChatGPT के फीचर से गूगल पर लीक हुईं हजारों चैट्स

नई दिल्ली, 3 अगस्त 2025

ChatGPT का एक ऐसा फीचर जो आपकी निजी चैट्स को Google जैसे सर्च इंजनों में दिखा रहा था, अब OpenAI ने उसे हटा दिया है। इस फीचर के कारण हजारों यूजर्स की चैट्स सर्च इंजन में सार्वजनिक हो गई थीं, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी पर बड़ा खतरा पैदा हो गया।

OpenAI के चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर डेन स्टकी ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह फीचर एक्सपेरिमेंटल तौर पर लॉन्च किया गया था, जिसमें यूजर्स को खुद ऑप्ट-इन करना होता था। यूजर को सबसे पहले चैट चुननी होती थी, फिर एक चेकबॉक्स पर क्लिक कर उसे सर्च इंजन के साथ शेयर करना होता था।

इस प्रक्रिया के बाद एक लिंक बनता था जिसे पब्लिक रूप से शेयर किया जा सकता था। लेकिन कई यूजर्स को यह समझ ही नहीं आया कि वे जो लिंक शेयर कर रहे हैं, वो गूगल जैसे सर्च इंजनों में इंडेक्स होकर पब्लिक डोमेन में जा रहा है।

डेन स्टकी ने बताया कि हमें लगा कि यह फीचर लोगों को उपयोगी जानकारी खोजने में मदद करेगा, लेकिन वास्तव में इससे ऐसे कई मौके बन गए जहाँ यूजर्स ने अनजाने में अपनी प्राइवेट बातें पब्लिक कर दीं। इसलिए OpenAI ने यह निर्णय लिया कि इस फीचर को हटा दिया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन चैट्स की लिंक सर्च इंजनों पर दिख रही हैं, उन्हें हटाने के लिए OpenAI अब Google और अन्य सर्च इंजनों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

इस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट है कि OpenAI ने जानबूझकर कोई डाटा लीक नहीं किया, बल्कि यह केवल उन्हीं यूजर्स की चैट्स को प्रभावित करता है जिन्होंने खुद इस फीचर को ऑन किया था। फिर भी यह मामला बताता है कि किसी भी तकनीक का उपयोग करते समय यूजर्स को पूरी सावधानी और जानकारी के साथ ऑप्शन चुनने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button