
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 10 जून 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद के मोहम्मदी क्षेत्र में शाहजहांपुर रोड पर मंगलवार को एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बरेली के मनोना धाम से निघासन लौट रही बस गोकन बारेंच्छा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में धौरहरा निवासी कंचन लता तिवारी (44) पत्नी अशोक तिवारी की मृत्यु हो गई। वहीं, बस में सवार लगभग 40 यात्री घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी मोहम्मदी भेजा, जहां से गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। घायलों में देशराज, चुन्, रामरतन, पिंटू, संगीता, दुलारी देवी, कलावती, सुखराम व अन्य लोग शामिल हैं।