Uttar Pradesh

सांसद प्रिया सरोज से क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी तय, लखनऊ से बनारस तक मचेगी धूम

वाराणसी, 1 जून 2025:

यूपी का वाराणसी जिला क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज के विवाह का साक्षी बनेगा। लंबे इंतजार के बाद दोनों के परिवारों ने शादी की रस्मों की तारीखें तय कर लीं हैं। सबसे पहले रिंग सेरेमनी आठ जून को लखनऊ में ही होगी।

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से धूम मचाने वाले अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी प्रिया सरोज से तय हो गई है। प्रिया सरोज जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं। वहीं उनके पिता तूफानी सरोज केराकत विधानसभा सीट से सपा विधायक हैं।

प्रिया सरोज व रिंकू सिंह के परिचय को रिश्तों को बांधने में दोनों के परिवारों की अहम भूमिका रही। पहली दफा जब शादी की चर्चा तेज हुई थी तो विधायक तूफानी सरोज ने कहा था कि रिंकू के परिवार से बात कर विधिवत घोषणा की जाएगी। रिंकू सिंह अलीगढ़ में रहने वाले एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने कड़े संघर्ष के बाद क्रिकेट की दुनिया में शोहरत बटोरी।

आईपीएल खत्म होने के बाद दोनों परिवार के बीच वार्ता के बाद शादी तय हो गई और रस्मों के लिए दिन भी निर्धारित कर लिए गए हैं। इसके तहत दोनों की रिंग सेरेमनी अगले ही महीने आठ जून को लखनऊ में होगी। शादी 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होगी। पारम्परिक रीति रिवाजों के साथ होने वाली इस शादी में इसमें देशभर प्रमुख राजनेता, क्रिकेटर, फिल्मी सितारे और समाजसेवी शामिल होंगे। प्रिया सरोज सांसद होने के साथ पेशे से अधिवक्ता भी हैं। वहीं क्रिकेटर के तौर पर केकेआर की ओर से खेलते हुए 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद वे देश में छा गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button