
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 9 सितंबर 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में चितईपुर स्थित एक होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार के काले कारोबार का खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच की एसओजी-2 टीम ने छापेमारी में 9 महिलाओं, 6 पुरुषों और होटल मैनेजर को हिरासत में लिया। मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुईं हैं।

क्राइम ब्रांच को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के निर्देश पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने अपनी टीम के साथ यह कार्रवाई की। जांच में खुलासा हुआ कि यह धंधा बेहद शातिराना तरीके से चलाया जा रहा था। ग्राहकों को पहले किसी अन्य स्थान पर बुलाकर “सौदा” पक्का किया जाता था, फिर उन्हें होटल लाया जाता था। इसी के तहत छापेमारी के दौरान नौ महिलाओं व छह पुरुषों को पकड़ा गया। आशंका है कि ये देह व्यापार का ही हिस्सा हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
डीसीपी क्राइम ने बताया कि होटल मालिक की भूमिका की गहन जांच की जा रही है। यदि उसकी संलिप्तता साबित हुई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस नेटवर्क के अन्य कड़ियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। यह कार्रवाई शहर में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।






