
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 8 अप्रैल 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में शास्त्री चौक पर सपा महिला प्रकोष्ठ ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का पुतला फूंककर कर प्रदर्शन किया। प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बिंदा सैनी ने रेखा गुप्ता पर सपा मुखिया व नेता प्रतिपक्ष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों व प्रदर्शनकारियों के बीच पुतले को लेकर खींचतान भी हुई।
प्रदेश महासचिव ने की प्रदर्शन की अगुवाई
शनिवार की शाम सपा महिला प्रकोष्ठ की तमाम महिला पदाधिकारी पदेश महासचिव बिंदा सैनी की अगुवाई में शास्त्री चौक पर पहुंचीं। यहां दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता द्वारा दिये गए बयान के खिलाफ नारेबाजी की। बिंदा सैनी ने कहा दिल्ली सीएम द्वारा टोंटी चोर जैसे शब्दों का प्रयोग कर अपने पद की गरिमा के विपरीत काम किया है। ऐसी ओछी हरकते उन्हें शोभा नहीं देतीं। इस बयान को लेकर उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
पुतले को लेकर पुलिस से हुई खींचतान
प्रदर्शन की सूचना पाकर शास्त्री चौक पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने पुतला छीनने की कोशिश की देर तक खींचतान चलती रही आखिरकार बाद में पुतला जला दिया गया। प्रदर्शन के बाद मीडिया से रूबरू होकर भी प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने अपना आक्रोश जाहिर किया।






