आदित्य मिश्र
अमेठी, 15 जून 2025:
यूपी के अमेठी जिले के शुकुल बाजार क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 59.70 के पास हुआ, जब एक एंबुलेंस और सामने से आ रही पिकअप गाड़ी में जबरदस्त टक्कर हो गई।
मृतक बिहार के निवासी थे। वे दिल्ली के एक अस्पताल से एक परिजन का शव लेकर एंबुलेंस से बिहार लौट रहे थे। एंबुलेंस लखनऊ के रास्ते बिहार की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एंबुलेंस में सवार छह लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को शुकुल बाजार स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान समस्तीपुर, बिहार के राजकुमार शर्मा उर्फ सतीश शर्मा, रवि शर्मा, फुलो देवी, हरियाणा के नालहर निवासी सरफराज और नूह निवासी आबिद के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति की पहचान समस्तीपुर के शंभू राय के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, यूपीडा और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार को माना जा रहा है।