बाराबंकी, 10 दिसंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में बुधवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ऐसा दिलदहला देने वाला हादसा हुआ कि देखने वालों की रूह कांप उठी। दो कारों के बीच हुई भीषण भिड़ंत ने कुछ ही सेकंड में आग का विकराल रूप ले लिया। चीख-पुकार से आसपास का इलाका दहशत में भर गया। हादसा इतना तेज और भयानक था कि कारों के अलग-अलग हिस्से एक्सप्रेसवे पर फैल गए और भीतर बैठे लोगों को बचने का कोई मौका ही नहीं मिला।

दोपहर बाद करीब तीन बजे डीह गांव के पास खड़ी एक वैगन आर में तेज रफ्तार ब्रेजा ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी और देखते-ही-देखते दोनों वाहनों में आग लग गई। माना जा रहा है कि वैगन आर में बैठे पति-पत्नी अपने बच्चों के साथ पानी पीने के लिए कार रोककर बाहर निकले ही थे कि पीछे से आई ब्रेजा उन पर कहर बनकर टूट पड़ी। आग ने कुछ ही पलों में कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।
अंदर बैठे पांच लोग कार का लॉक नहीं खोल पाए और धधकती लपटों में फंस गए। बाहर खड़े लोग असहाय होकर चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन आग की भीषणता के कारण कोई भी नजदीक नहीं जा सका। कुछ ही मिनटों में पांचों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस भयावह दृश्य को देखने वाले ग्रामीणों और राहगीरों के होश उड़ गए।
हादसे में जान गंवाने वालों में मऊ जिले के घोसी क्षेत्र के खानपुर निवासी गुलिश्ता (49), उनकी बेटियां समरीन (22), इलमा खान (12), इश्मा खान (6) और बेटा जियान शामिल हैं। ये परिवार कहीं से लौट रहा था और महज कुछ क्षण पहले ही कार से बाहर उतरा था लेकिन किस्मत ने उन्हें पल भर का मौका भी नहीं दिया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों में बैठे लोग दूर जाकर गिरे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जोखिम उठाकर चार-पांच लोगों को बाहर खींचकर बचाया। हादसे में घायल दो लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। कुल नौ लोग दोनों वाहनों में सवार थे। सभी घायलों को पहले सीएचसी हैदरगढ़ और फिर लखनऊ रेफर किया गया।
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस और दमकल की टीमों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि एक कार का नंबर गाजियाबाद का और दूसरी का दिल्ली का है।






