Barabanki City

‘पुस्तक दान उत्सव’ मनाया… बच्चों को मिला प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का सहारा

जीआईसी एल्यूमनी और रोटरी क्लब ने की पहल, पुस्तकालयों को सौंपीं किताबें, कर्नल मिथिलेश दीक्षित रहे खास मेहमान

बाराबंकी, 6 जनवरी 2026:

जीआईसी एल्यूमनी व रोटरी क्लब बाराबंकी की ओर से ज्ञानवर्धक पुस्तक दान उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मकसद विद्यार्थियों को नियमित पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित करना रहा।

पुस्तकालयों को जीआईसी एल्यूमनी एसोसिएशन बाराबंकी के आजीवन सदस्य कर्नल डॉ. मिथिलेश दीक्षित ने पुस्तकें भेंट की। इनमें बड़ी संख्या में नीट, जेईई और यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी उपयोगी किताबें शामिल हैं, जो छात्रों के लिए खास तौर पर मददगार होंगी।

WhatsApp Image 2026-01-06 at 5.59.29 PM

आयोजन के दौरान जीआईसी एल्यूमनी संस्था और रोटरी क्लब के सदस्यों ने छात्रों, शिक्षाविदों और शहर के जिम्मेदार नागरिकों को संस्था के उद्देश्य छात्र जीवन में प्रबुद्ध और सार्थक शिक्षा के विकास के बारे में जानकारी दी। साथ ही अब तक किए गए प्रेरणादायी और समाजोपयोगी कार्यक्रमों पर भी रोशनी डाली गई।

आयोजन में नंदिता सिंह, प्रधानाचार्य पीएम श्री राजकीय बालिका विद्यालय और पुस्तकालय अध्यक्ष, तथा डॉ. पूनम सिंह, अध्यक्ष राजकीय जिला पुस्तकालय ने हिस्सा लिया। मीडिया प्रभारी गिरीश अरोड़ा ने बताया कि इस मौके पर जीआईसी बाराबंकी एल्यूमनी संस्था के अध्यक्ष डॉ. सुधीर वर्मा, आजीवन सदस्य अरविंद वर्मा, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. धर्मेंद्र श्रीवास्तव, संपन्न कुमार निगम, कमल जैन, गणेश चंद्र निगम, सुधांश नारायण श्रीवास्तव, शरद राज सिंह सहित एल्यूमनी एसोसिएशन और रोटरी क्लब के कई सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button