Raebareli City

रायबरेली : पेयजल की स्वच्छता को लेकर प्रशासन सतर्क…शहर भर में पानी की जांच

इंदौर की घटना के बाद अलर्ट हुई नगर पालिका ने चलाया चेकिंग अभियान, पेयजल के सभी नमूने सुरक्षित मिलने का दावा

विजय पटेल

रायबरेली, 6 जनवरी 2026:

इंदौर में हाल ही में सामने आई घटना के बाद रायबरेली जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। संभावित खतरे को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने शहर के अलग-अलग इलाकों में पेयजल गुणवत्ता की जांच कराई है। बताया गया कि जांच में लिए गए सभी पानी के नमूने सुरक्षित पाए गए हैं और कहीं भी दूषित पानी की पुष्टि नहीं हुई है। thehohalla news 

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। शहर के विभिन्न मोहल्लों से पानी के सैंपल लेकर उनकी जांच कराई गई, ताकि किसी भी तरह की मिलावट या गंदगी का समय रहते पता लगाया जा सके।

पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की हकीकत परखने के लिए अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह खुद जैतूपुर क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने पानी की सप्लाई चेन का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान पाइपलाइन नेटवर्क, पानी की टंकियों और घरेलू कनेक्शनों की जांच की गई। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में पेयजल लाइन का सीवर लाइन से संपर्क नहीं होना चाहिए।

WhatsApp Image 2026-01-06 at 3.27.55 PM

ईओ ने बताया कि इस अभियान में नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय सभासदों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पालिका कर्मियों और जनप्रतिनिधियों की संयुक्त टीमें अलग-अलग इलाकों में जाकर यह देख रही हैं कि कहीं पानी की लाइन में रिसाव तो नहीं है और सप्लाई सीवर से तो नहीं जुड़ रही। अधिशासी अधिकारी ने दो टूक कहा कि आम लोगों की सेहत से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button