
गया, 19 अगस्त 2025
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के बीच तनातनी और तेज हो गई है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर चुनाव आयोग को सीधे निशाने पर लिया। उन्होंने गया की जनसभा में कहा कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो मुख्य चुनाव आयुक्त और दो अन्य आयुक्तों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राहुल गांधी ने मंच से कहा कि आयोग उन पर हलफनामा देने का दबाव डाल रहा है, जबकि जिम्मेदार खुद आयोग है। उन्होंने कहा कि देश अब आयोग से जवाब मांगेगा और हर राज्य में वोट चोरी का सच सामने लाया जाएगा।
इससे पहले चुनाव आयोग ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी से सात दिनों के भीतर शपथपत्र के साथ अपने आरोपों का सबूत देने या देश से माफी मांगने को कहा था। CEC ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि कुछ दल बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर गलत सूचना फैला रहे हैं।
राहुल गांधी ने दावा किया था कि 2024 लोकसभा चुनाव में कर्नाटक समेत कई जगह बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई। उन्होंने बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ भी शुरू की है, जो 20 जिलों में 1300 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस यात्रा में तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी नेता भी शामिल हैं।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह किसी धमकी से डरने वाली नहीं है। पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी का अभियान बिहार में चुनावी माहौल को और गरमा रहा है।