रायबरेली, 5 नवंबर, 2024 :
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे रायबरेली के सांसद एवं कांग्रेस नेता मंगलवार को वहां एक बैठक में शामिल होने पहुंचे। बैठक से पहले उन्होंने शहीद चौक पर स्मारक का उद्घाटन किया।
इसके बाद कलेक्ट्रेट की तरफ जाने के दौरान 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। वे राहुल गांधी से बात करना चाह रहे थे लेकिन सुरक्षा कारणों से पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।
प्रदर्शन करने पहुंचे अमित ने बताया कि 69000 शिक्षकों की भर्ती में ओबीसी और दलित अभ्यर्थियों की मांग पूरी नहीं की जा रही है। उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है। राहुल गांधी को इस पर बात करनी चाहिए। इसके लिए वे राहुल से मिलने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा तो उन्होंने नारेबाजी की।