नववर्ष की संध्या पर आगरा में फायरिंग….एसी मैकेनिक की मौत

thehohalla
thehohalla

मयंक चावला

आगरा, 1 जनवरी 2025:

जहां एक ओर पूरा शहर नववर्ष का स्वागत हर्षोल्लास के साथ कर रहा था, वहीं यूपी में आगरा के कारगिल तिराहे के पास हुए झगड़े और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी और पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए।

घटना कारगिल तिराहे के पास एचआरडी कैफे के बाहर की है, जहां कार सवार दो गुटों में झगड़ा हो गया। झगड़ा मारपीट में बदल गया और अचानक फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान, बोदला राहुल नगर निवासी एसी मैकेनिक आमिर, जो अपने दोस्त आकाश के साथ घर लौट रहा था, फायरिंग की चपेट में आ गया।

आकाश ने बताया कि जब उन्होंने झगड़ा देखा, तो दोनों रुक गए। तभी अचानक गोलियां चलने लगीं। जान बचाने के लिए आकाश तो भाग निकला, लेकिन आमिर को गोली लग गई। आकाश ने घटना स्थल पर लौटकर आमिर को खून से लथपथ पड़ा देखा और स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने आमिर को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, झगड़े की शुरुआत कैफे से निकले युवकों के बीच में हुए विवाद से हुई, जो मारपीट और फिर गोलीबारी में बदल गई। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि इस घटना में रवि चौधरी और समर्थ नामक युवकों के शामिल होने की बात सामने आई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *