PoliticsUttar Pradesh

राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली : चुनाव चोरी के सबूतों का दावा, कार्यकर्ताओं को बताया ‘बब्बर शेर’

रायबरेली, 10 सितंबर 2025:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। लखनऊ एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद उनका काफिला रायबरेली की ओर रवाना हुआ।

राहुल गांधी ने हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब कांग्रेस के पास “चुनाव चोरी” के ब्लैक एंड वाइट सबूत हैं। उन्होंने कहा, “पहले हमें लगता था कि दाल में कुछ काला है, लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव परिणामों के बाद यह साफ हो गया कि जनता से उनका हक छीना जा रहा है।” उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संविधान की रक्षा की लड़ाई का “बब्बर शेर” बताया।

इसके बाद राहुल गांधी ने होटल शांति ग्रैंड में प्रजापति समाज की बैठक को संबोधित किया और शहर में अशोक स्तंभ का लोकार्पण किया।

राज्य मंत्री व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

राहुल गांधी के दौरे के दौरान सियासी गर्माहट भी देखने को मिली। हरचंदपुर में प्रदेश सरकार के उद्यान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतर आए और “राहुल गांधी वापस जाओ” के नारे लगाए। इस दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।भाजपा नेता के इस खुले विरोध के चलते गुरुवार को होने वाली दिशा की बैठक में भी गहमागहमी की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button