
मथुरा | 17 मई 2025
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस और खुफिया विभाग (एलआईयू) की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नौझील थाना क्षेत्र के दो ईंट भट्ठों पर छापेमारी कर 90 अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 33 पुरुष, 27 महिलाएं और 28 बच्चे शामिल हैं। ये सभी पिछले कुछ महीनों से जिले में रहकर मजदूरी का काम कर रहे थे।
जिला पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से मथुरा में रहकर ईंट भट्ठों पर काम कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस और एलआईयू की टीम ने कार्रवाई की और दो अलग-अलग भट्ठों पर छापा मारा।
पहले भट्ठे पर कार्रवाई करते हुए 40 बांग्लादेशी पकड़े गए। उनसे पूछताछ में पता चला कि और भी बांग्लादेशी दूसरे भट्ठे पर कार्यरत हैं। इसके बाद दूसरे भट्ठे पर छापा मारा गया, जहां से 50 और लोग गिरफ्तार किए गए। इस प्रकार कुल 90 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
एसएसपी श्लोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी बांग्लादेशी पिछले तीन से चार महीने पहले भारत में घुसपैठ कर मथुरा में आ बसे थे। ये स्थानीय भट्ठा मालिकों की मदद से यहां मजदूरी कर रहे थे। पुलिस ने इन भट्ठा मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है और उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि जिले में अन्य स्थानों पर भी सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि और अवैध रूप से रह रहे लोगों को पकड़ा जा सके। सभी गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है।